चोरों ने तोड़े घर के ताले, हजारों की नकदी और आभूषण चोरी
फरीदाबाद, 9 जून (हप्र)
एसजीएम नगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गली नंबर 4 का है, जहां 8 जून की रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार के घर यह वारदात रात के समय हुई। पीडि़त ने बताया कि उनके पिता छत पर सो रहे थे और बिजली न होने की वजह से उनकी पत्नी व बच्चे पड़ोसी के घर चले गए थे। रात करीब 12.30 बजे विनोद कुमार भी घर में ताला लगाकर पास में ही दोस्त के घर सोने चले गए। जब सुबह करीब 7 बजे वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
तीन पुराने फोन भी ले गए आरोपी
वहीं चोर घर से दो जोड़ी सोने के टॉप्स, एक सोने की चेन, चांदी की पायल, तीन चांदी की अंगूठियां, एक लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, करीब 30 हजार नकद और तीन पुराने मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। चोरी के बाद पीडि़त विनोद कुमार ने तुरंत एसजीएम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो आरोपी घर के बाहर बैठते और कुछ देर बाद ताला तोड़कर घर के अंदर घुसते नजर आए। पुलिस का कहना है कि अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।