For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चैप्टर हो चुका क्लोज, इस मुद्​दे पर बात करना बेमानी : अजय चौटाला

04:02 AM Apr 16, 2025 IST
चैप्टर हो चुका क्लोज  इस मुद्​दे पर बात करना बेमानी   अजय चौटाला
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला।
Advertisement
झज्जर, 15 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

भविष्य में इनेलो और जजपा के एक होने की संभावनाओं पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से यह चैप्टर पूरी तरह से क्लोज किया जा चुका है। जजपा और इनेलो रेलगाड़ी की अलग-अलग पटरियां हैं, जिनका मेल होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

अजय चौटाला मंगलवार को यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने के कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन अब से पहले आधा दर्जन बार किया जा चुका है। प्रधानमंत्री का यहां के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेना एक तरह से जनता की आंखों में धूल झोंकने के समान है। हवाई जहाज उड़ाना ही था तो इसको कोई भी मंत्री यहां आकर उड़ा सकता था, प्रधानमंत्री के यहां आने की कतई जरूरत नहीं थी।

Advertisement

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि मुद्​दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा हमेशा ही इस प्रकार की कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी ऐसा ही भाजपा करती रहेगी। कांग्रेस का सीएलपी लीडर काफी लंबे समय बाद भी घोषित न किए जाने के सवाल पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि आज हम किस कांग्रेस की बात करते हैं। यह वही कांग्रेस है, जोकि पिछले 12 साल से पार्टी का संगठन भी नहीं बना पाई है।

झज्जर आने के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए अजय चौटाला ने कहा कि जजपा देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है। इसी माह की 25 अप्रैल को जजपा की तरफ से राज्यस्तरीय बैठक यहां झज्जर में आयोजित की जा रही है। इसी को लेकर चौ.देवीलाल से जुड़े रहे लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है ताकि चौ.देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जा सकें।

Advertisement
Advertisement