चेयरमैन संजीव कौशल ने की चौ. छोटू राम थर्मल पावर प्लांट के विस्तार की समीक्षा
सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर,10 जून
हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के चेयरमैन संजीव कौशल ने मंगलवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यमुनानगर में छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल विस्तार इकाई की प्रगति का आकलन किया गया।
चेयरमैन संजीव कौशल ने कहा कि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण आधार पर बीएचईएल को दी गई 7,272.07 करोड़ रुपये की इस परियोजना ने जमीनी स्तर पर कई महत्वपूर्ण पड़ाव पूरे कर लिए हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि नई इकाई को मौजूदा 2 गुणा 300 मेगावाट इकाइयों से अलग करने वाली महत्वपूर्ण कर्टेन वॉल का सिविल कार्य जून 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि ढांचागत कार्य 15 जुलाई, 2025 तक पूरा होना है। बॉयलर लाइट-अप अगस्त 2028 होना है, जिससे मार्च 2029 में इकाई की वाणिज्यिक शुरुआत का मार्ग प्रशस्त होगा।
परियोजना की पर्यावरण से जुड़ी प्रतिबद्धताओं का उल्लेख करते हुए चेयरमैन संजीव कौशल ने कहा कि निगम द्वारा संयंत्र स्थल के पास 110 हेक्टेयर हरित पट्टी का विकास किया गया रहा है। इसके अलावा, क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ाने के लिए इतने ही और क्षेत्र में पौधरोपण की योजना है।
उन्होंने कहा कि गत 14 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आधारशिला रखने के साथ शुरू हुई थी, यह विस्तार परियोजना तय समय के अनुसार आगे बढ़ रही है। बीएचईएल ने निर्माण गतिविधियों के लिए एक अस्थायी 19 किलोवाट बिजली कनेक्शन लिया है और आगे के कार्यों के लिए 250 किलोवाट कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है।
परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी है, जिसमें लगभग 56 एकड़ भूमि विकास के लिए निर्धारित की गई है। इसमें से 35 एकड़ भूमि साइट स्टोर के लिए सुरक्षित कर ली गई है। मिट्टी भराव, चारदीवारी निर्माण और निचले क्षेत्र को समतल करने सहित निर्माण गतिविधियां सुचारु रूप से चल रही हैं।