चुलकाना धाम में श्री श्याम फाल्गुनोत्सव संपन्न, उमड़े श्रद्धालु
समालखा, 11 मार्च (निस)
हारे के सहारे के नाम से सुप्रसिद्ध श्रीश्याम बाबा का फाल्गुनी महोत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया। पिछले तीन दिनों में लाखों श्रद्धालुओं ने चुलकाना धाम पहुंच कर शीश के दानी के आलौकिक दर्शन किए। भक्तों ने द्वादशी पर बाबा को मत्था टेका ओर गेहूं, गुड़, चून, चूरमा नारियल, बाबा की चादर के अलावा हनुमान जी का लंगोट चढ़ाकर पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। डीजे पर झूमते व गुलाल उड़ाते श्याम भक्तों की टोलियां चुलकाना धाम पहुंची। 2 मार्च से श्याम बाबा का फाल्गुन उत्सव शुरू हो गया था। प्राचीन श्रीश्याम मंदिर के इस वार्षिक फाल्गुन उत्सव में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, राजस्थान, उतर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्याम श्रद्धालुओं ने चुलकाना धाम मे पहुंचकर बाबा के दर्शन किए।
दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम
राजकीय कन्या स्कूल के मैदान में इनामी दंगल आयोजित किया। दंगल आयोजन कमेटी द्वारा घोषित एक लाख रुपए की पहली कुश्ती के लिए फरीदाबाद के कलवा गुर्जर व रोहतक के सुमित पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। करीब 25 मिनट तक दोनों पहलवानों ने दांव चलाये लेकिन हार जीत का फैसला नहीं हुआ। दोनों पहलवानों की आपसी सहमति पर कमेटी को कुश्ती बराबर होने का ऐलान करना पडा। दूसरी कुश्ती 93 हजार रुपये के लिए चुलकाना के मोहित पहलवान ने दिल्ली के पहलवान दीपक को धूल चटाई। तीसरी कुश्ती 51 हजार रूपए की थी जिसे सोनीपत के खेडी गुर्जर के पहलवान नीरू ने पानीपत के सौरभ को हराया। वही चुलकाना के राजू पहलवान ने 41 हजार की इनामी कुस्ती जीती उसने मेरठ के प्रदीप पहलवान को पराजित किया।