For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव जिताकर चंडीगढ़ भेज दो, सारे काम करवाउंगा : नवीन गोयल

08:37 AM Aug 27, 2024 IST
चुनाव जिताकर चंडीगढ़ भेज दो  सारे काम करवाउंगा   नवीन गोयल
गुरुग्राम में सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)
मुझे जनसेवा के काम के अलावा कुछ नहीं दिखता। जो मेरे पास आया या फिर मुझे किसी की तकलीफ पता चली तो मैं उनके पास पहुंचा। ऊंच-नीच जैसे भेदभाव से दूर रहकर हर किसी के साथ आत्मीयता का भाव रखा। अब समय आ गया है राजनीतिक रूप से मजबूत होकर आगे बढ़ने का। एक महीने का समय है, सब जोर लगाएंगे तो हम बाजी मार जाएंगे। यह बात व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक एवं गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में ताल ठोक रहे नवीन गोयल ने कही। वे पटेल नगर-हाउसिंग बोर्ड में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनसे पहले कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें कुछ मांगने की बजाय उसके लायक बनना चाहिए। हमारा प्रयास यही रहा है। नवीन भाई ने जो वायदे किए हैं, वे एक-एक काम को पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। नेक नीयत और इरादे के साथ राजनीति में कदम रखा है। कभी किसी भी तरह का भेद नहीं मिलेगा। सबको एक समान मानकर काम करेंगे। नवीन गोयल ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक बार उन्हें विधानसभा चुनाव जिताकर चंडीगढ़ भेज दो मैं आपके सारे काम करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड में बड़ी बिजली की लाइन क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा थी। अनेक लोग इस लाइन की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं। बिजली विभाग ने तो यह तक कह दिया था कि बिजली की लाइन तो पहले से थी। लाइन के पास तुम आए हो, बिजली की लाइन तुम्हारे पास नहीं गई। फिर भी प्रयास करके बिजली की लाइन को हटवाकर क्षेत्र के लोग का जीवन सुगम करने का काम किया। नवीन गोयल की ओर से करवाए गए कार्यों को क्षेत्र के मौजिज व्यक्ति बीर सिंह, दयाराम, अजय जैन, आशा गगन गोयल, सुरेश प्रधान, बहादुर सिंह, पुष्पा जांगिड़ समेत अनेक लोगों ने सत्यापित करते कहा कि शॉर्ट नोटिस पर ही नवीन गोयल ने यहां समस्याओं को दूर कराया है। कार्यक्रम में सुरेश त्यागी, ओमप्रकाश, एसएस सिंगला, अजय सिंह, कौशल्या, सुजीत नंदा, महेंद्र, प्रिंस मंगला, राकेश मंगला, दीपक गुप्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement