रोहतक (हप्र) : चीनी मिल महम सहकारी के प्रबंध निदेशक मुकुंद तंवर ने बताया कि मिल की सामान्य सभा की बैठक 23 मार्च को शुगर मिल प्रांगण परिसर में आयोजित की जाएगी।उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान 2 सितंबर 2024 को आयोजित हुई बैठक में रखें गए एजेंडे को अनुमोदित करने बारे निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में चीनी मिल सहकारी समिति के अंशधारी सदस्य शामिल होते हैं। उन्होंने चीनी मिल सहकारी समिति के सभी अंशधारी सदस्यों से समय पर पहुंचने की अपील की है।