गुहला चीका, 4 जुलाई ( निस)हॉकी खेल नर्सरी चीका की खिलाड़ी पवनदीप कौर पुत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह का चयन हिमाचल की हाकी टीम में हुआ है। पवनदीप कौर 3 जुलाई से 10 जुलाई तक रांची में होने वाली सब जूनियर नेशनल हाकी चैंपियनशिप में हिमाचल की तरफ से भाग लेंगी। पवनदीप कौर की इस उपलब्धि पर हॉकी खेल नर्सरी चीका के कोच व सभी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। हाकी कोच नरेश कुमार ने बताया कि पवनदीप कौर के हिमाचल की टीम की तरफ से सब जूनियर नेशनल हाकी चैंपियनशिप में खेलना खेल नर्सरी व गुहला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।