For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चित्रकार देवांगना को ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर’ पुरस्कार

04:20 AM Apr 06, 2025 IST
चित्रकार देवांगना को ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर’ पुरस्कार
Advertisement
नयी दिल्ली, 5 अप्रैल(एजेंसी)
Advertisement

चित्रकार देवांगना दास को चारु निवेदिता की लिखित और नंदिनी कृष्णन द्वारा तमिल से अनुवादित ‘कॉन्वरसेशन विद औरंगजेब’ के कवर को डिजाइन करने के लिए ‘ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर’ पुरस्कार के 10वें संस्करण का विजेता घोषित किया गया। इंडिया हैबिटेट सेंटर में शनिवार शाम को आयोजित एक समारोह में देवांगना को एक ट्रॉफी, एक प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

देवांगना ने कहा, ‘दृश्यों से भरी दुनिया में, जहां एक संकेत से एक छवि उत्पन्न हो सकती है, वहां डिजाइन को मान्यता देना संवाद, बहस, अस्वीकृति और रचनात्मक कार्य को आकार देने के महत्व की पुष्टि करता है। इसके अलावा समर बंसल को पफिन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘फेदर्स, फूल्स एंड फार्ट्स’ और शरण्या कुन्नथ को ‘हैचेट इंडिया चिल्ड्रन बुक्स’ द्वारा प्रकाशित ‘एपिकुरुस’ के लिए सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement