चिकनी खड्ड पर जगातखाना से ढांग निहली पुल के लिए खर्च होंगे 5 करोड़
बीबीएन, 8 मार्च (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने बताया कि नालागढ़ विस क्षेत्र के चिकनी खड्ड पर जगातखाना से ढांग निहली के लिए बनने वाले पुल के लिए पहली किश्त दो करोड़ रुपये स्वीकृत करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस पुल पर पांच करोड़ रुपये व्यय होना है। सीएम ने इसकी दो करोड़ रुपये की पहली किश्त स्वीकृत कर दी है। इसका पत्र उन्हें मिल चुका है। विधायक ने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में रेड क्रॉस मेले के दौरान सीएम ने नालागढ़ क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने लोगों की मांग पर जगातखाना से ढांग निहली के लिए पुल की मांग की थी। सीएम ने लोगों की समस्या को देखते हुए तुरंत इसकी घोषणा कर दी थी। इस पुल पर पांच करोड़ रुपये व्यय होने है। सीएम ने इस पुल की पहली किश्त स्वीकृत कर दी है। लोनिवि विभाग के पास जैसे ही धनराशि मिलती है। विभाग इसका ड्राइंग बनाने का कार्य शुरू करेगा। ड्राइंग अप्रूव होने के बाद इसका टेंडर लगा दिया जाएगा।
विधायक ने बताया कि नालागढ़ की ढांग निहली पंचायत के लोग इस पुल की लंबे समय से मांग कर रहे थे। बरसात के दौरान यहां के लोगों को चिकनी खड्ड में पानी आने से काफी दिक्कत होती थी। यहां पर झूला पुल तो है लेकिन बड़े वाहनों को खड्ड को पर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि ड्राइंग और टेंडर का कार्य पूरा होते ही सी.एम. से समय लेकर इस पुल का शिलान्यास करवाया जाएगा।