For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चार साल के बाद अग्निवीरों को मिले पूर्व सैनिक का दर्जा : जाट सभा

04:01 AM Jul 07, 2025 IST
चार साल के बाद अग्निवीरों को मिले पूर्व सैनिक का दर्जा   जाट सभा
चंडीगढ़ में रविवार को सांसद मनीष तिवारी से मुलाकात करता जाट सभा का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 जुलाई (हप्र)जाट सभा चंडीगढ़/पंचकूला ने मांग की है कि चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाए। इस संबंध में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल सभा के प्रधान डॉ. एमएस मलिक के नेतृत्व में सांसद मनीष तिवारी से मिला और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। डॉ. मलिक ने कहा कि सांसद लोकसभा में अग्निवीरों की आवाज बुलंद करें और प्रस्ताव लाएं कि अग्निवीरों को चार साल की बजाय 15 साल तक सेना में सेवा का अवसर दिया जाए, क्योंकि अग्निवीर उन सभी मापदंडों को पूरा करके भर्ती होते हैं, जो मापदंड सैनिकों की भर्ती के लिए तय किये जाते हैं। डॉ. मलिक ने बताया कि अग्निवीरों ने सेना के सभी ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है, चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या अन्य सुरक्षा सेवाएं। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के बाद अग्निवीरों को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाये और पूर्णकालिक सैनिकों की तर्ज पर अन्य सभी सुविधाएं भी दी जाएं।
Advertisement

जाट सभा के प्रधान डॉ. मलिक ने सांसद मनीष तिवारी से सेक्टर- 27 में स्थित जाट भवन में सांसद कोटे से लिफ्ट लगवाने के लिए राशि जारी करवाने की मांग भी की। सांसद ने पिछले दिनों आयोजित बसंत पंचमी के कार्यक्रम में घोषणा की थी कि वे सांसद निधि से लिफ्ट लगवा देंगे। डॉ मलिक का कहना था कि जाट सभा द्वारा बनाये गए जाट भवन में नो प्रॉफिट के आधार पर एक गर्ल्स हॉस्टल चलाया जा रहा है जो कि तीन मंजिला है। इसमें लड़कियों के अधिक उम्र के अभिभावकों को हॉस्टल में आने-जाने में परेशानी होती है, लिफ्ट लगने से उनको काफी सुविधा हो जाएगी। सांसद मनीष तिवारी ने जाट सभा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करेंगे। सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सभा के सचिव बीएस गिल, कार्यकारिणी सदस्य सतीश मकड़ौली, सुमेर सिंह शामिल थे। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की, नगर निगम के सीनियर मेयर जसबीर सिंह बंटी भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement