For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन गुप्ता बने जनता अस्पताल के प्रधान

05:00 AM Mar 14, 2025 IST
चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन गुप्ता बने जनता अस्पताल के प्रधान
चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन गुप्ता
Advertisement

सोनीपत, 13 मार्च (हप्र)
चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन गुप्ता जनता अस्पताल के नये प्रधान होंगे। सीए गुप्ता का पूरा पैनल निर्विरोध चुन लिया गया। उनकी अगुवाई में विजेता पैनल अस्पताल की व्यवस्था की देखरेख करेगा। उन्होंने कहा कि जनता अस्पताल पहले की तरह आम जनता की सेवा और भलाई के लिए काम करेगा। बता दें कि स्टेट रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज, चंडीगढ़ ने अपने फैसले में जिला रजिस्ट्रार द्वारा 8 अक्तूबर 2024 को दिए फैसले को निरस्त कर दिया, जिसमें जिला रजिस्ट्रार ने चुनाव अधिकारी द्वारा कुछ नामांकन अधूरे होने के कारण रद्द कर दिए थे, लेकिन नामांकन रद्द किए उम्मीदवारों ने जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज, सोनीपत को शिकायत की थी। जिस पर जिला रजिस्ट्रार ने 8 अक्तूबर 2024 को अपने फैसले में सबको चुनाव लड़ने के लिए मान्य कर दिया था। इस फैसले को लेकर सीए पवन गुप्ता ने स्टेट रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज चंडीगढ़ में अपील दायर की थी और पूरी सुनवाई के बाद स्टेट रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज चंडीगढ़ ने पवन गुप्ता द्वारा की अपील पर निर्णय सुनाते हुए जिला रजिस्ट्रार सोनीपत के आदेश को निरस्त कर दिया।
इस आदेश के अनुसार पहली वाली चुनाव प्रक्रिया मान्य हो गई जिसमें चुनाव अधिकारी द्वारा रद्द किए नामांकन वाले उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और सिर्फ वैध नामांकन वाले उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकेंगे, जिनमें प्रधान पद पर सीए पवन गुप्ता, उप प्रधान पद पर पंकज जैन, सचिव पद पर एडवोकेट रवि शंकर गर्ग, सहसचिव पर मनोज कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद पर अनुराग जैन, कार्यकारिणी सदस्य में एडवोकेट अरविंद मित्तल, हरिप्रकाश, रामकरण, आशीष गुप्ता, नरेंद्र कुमार जैन, कुणाल शर्मा समेत 11 नामांकन ही वैध पाए गए। इस फैसले के बाद इन सभी 11 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुन लिया गया। चुनावी प्रक्रिया में कुल 24 फार्म भरे गए थे जिनमें से 9 को आरओ एडवोकेट अशोक शर्मा द्वारा सही नहीं पाया गया था और 4 ने अपना फार्म वापस ले लिया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement