For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चांदी वर्क की सुंदर व्यंजना

04:00 AM Jun 30, 2025 IST
चांदी वर्क की सुंदर व्यंजना
Advertisement

यशवंत माथुर

Advertisement

अगर आपसे पूछा जाए कि आप सोना या चांदी खाना पसंद करेंगे, तो शायद आप इसे मजाक समझें। लेकिन लखनऊ में और उत्तर भारत के अधिकांश बड़े शहरों में कम से कम चांदी वर्क के रूप में काफी खाई जाती है। हमारे यूरोपियन और अमेरिकी मेहमान अक्सर मिठाई या पलाव पर लगे वर्क को हटाकर ही खाना पसंद करते हैं, लेकिन हम हिन्दुस्तानी चांदी के वर्क को बड़े शौक से खाते हैं। चांदी के वर्क का इस्तेमाल दो वजहों से किया जाता है। एक तो खाने की सजावट के लिये और दूसरे ताकत के लिये। मरीजों को फल के मुरब्बे के साथ चांदी का वर्क अक्सर हकीम लोग खाने को बताते हैं। कहा जाता है कि चांदी के वर्क को हिकमत में इस्तेमाल करने का ख्याल हकीम लुकमान के दिमाग में आया। सोने-चांदी मोती के कुशते तो दवाओं में दिये ही जाते हैं, लेकिन चांदी के वर्क का इस्तेमाल लगता है कि यूनान या मुस्लिम देशों से आया। चांदी के चौकोर टुकड़े को हथौड़ी से कूट-कूट कर कागज़ से भी पतला वर्क बनाना, इतना पतला कि वह खाने की चीज के साथ बगैर हलक में अटके खाया जा सके।
लखनऊ के बाजारों में मिठाई अगर बगैर चांदी के वर्क के बने तो बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों देहाती कहे जाएंगे। त्योहार और खासकर ईद के मुबारक मौके पर शीरीनी और सिवई की सजावट चांदी के वर्क से की जाती है। शादी-ब्याह के मौके पर नारियल, सुपारी और बताशे को भी चांदी के वर्क से मढ़ा जाता है। यह देखने में भी अच्छा लगता है और शुभ भी माना जाता है। चांदी हिंदुस्तान के सभी बाशिंदों में पवित्र और शुभ मानी जाती है।
लखनऊ के पुराने शहर में चांदी के वर्क बनाने के काम में चार सौ के करीब कारीगर लगे हैं। इन्हीं में से एक कारीगर मोहम्मद आरिफ़ हैं जिनके घर से पांच-छह पुश्तों से वर्क बनाने का काम होता है। चांदी के आधा इंच वर्गाकार टुकड़ों को एक झिल्ली के खोल में रखकर पत्थर की निहाई पर और लोहे की हथौड़ी से कूटकर वर्क तैयार करते हैं। डेढ़ घंटे में कोई डेढ़ सौ वर्कों की गड्डी तैयार हो जाती है, लेकिन यह काम हर किसी के बस का नहीं है। हथौड़ी चलाना भी एक कला है और इसके सीखने में एक साल से कुछ अधिक समय लग जाता है। इसकी विशेषता यह है कि वर्क हर तरफ बराबर से पतला हो, चौकोर हो और बीच से फटे नहीं। वर्क बनाने वाले कारीगर को रोजी तो कोई खास नहीं मिलती, पर यह जरूर है कि न तो कारीगर और न ही उसका बनाया हुआ सामान बेकार रहता है।
साभार : यशपथ डॉट कॉम

Advertisement
Advertisement
Advertisement