चंडीगढ़ में जन औषधि योजना का विस्तार, नया केंद्र खुला
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 फरवरी
अब महंगी दवाइयों की चिंता करने की जरूरत नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन औषधि योजना के तहत लोग 50 से 90 प्रतिशत सस्ती दवाइयां पा सकेंगे। इसी योजना के तहत गांव अटावा में नया जन औषधि केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन और चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर ने किया।
संजय टंडन ने बताया कि देशभर में 10,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां 2000 से अधिक दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना न सिर्फ दवाइयां सस्ती कर रही है, बल्कि युवाओं को रोजगार का मौका भी दे रही है। महापौर हरप्रीत कौर ने कहा कि चंडीगढ़ के हर सेक्टर और कॉलोनी में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, ताकि सभी को सस्ती दवाइयां मिल सकें।
इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा चंडीगढ़ के मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रिंस बंदुला ने किया, जिन्होंने अपनी धर्मपत्नी मोनिका बंदुला के नाम पर इस नए जन औषधि केंद्र को स्थापित किया है। यह केंद्र उनके द्वारा पांच साल पहले खोले गए पहले जन औषधि केंद्र के बाद स्थापित किया गया है।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा के उपाध्यक्ष दविंदर बबला, पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर, जिला अध्यक्ष खुशविंदर सिंह, दीपक महाजन मंडल अध्यक्ष, गुरदीप सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश महाजन, गोपी, कुलविंदर सिंह, दिनेश कुमार मंडल महासचिव , पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलशन गिरधर, संजय पटेल,एन एस रावत, सुनील गोयल,भुलई राम, संजय वर्मा, दीपांशु, संजीव ढल्लचन्द्र भूषण शर्मा मौजूद थे।
महापौर का किया सम्मान
सेक्टर 29 बाग वाली साइड के 63 घरों को जारी नोटिस को नवनियुक्त महापौर हरप्रीत कौर बबला के हस्तक्षेप से कैंसल करवा दिया गया। इसके बाद, उनका धन्यवाद करने और पार्षद से महापौर बनने पर सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन 29 और ट्रिब्यून कॉलोनी कमेटी ने पुष्प गुच्छ दे कर नव नियुक्त महापौर हरप्रीत कौर बबला को सम्मानित किया।
जरूरतमंद महिलाओं को बांटा राशन
बलराम जी दास चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 78 जरूरतमंद महिलाओं को मासिक राशन वितरित किया गया। संस्था के संस्थापक संजय टंडन ने बताया कि यह राशन वितरण पिछले 62 महीनों से लगातार चल रहा है, और अब तक कई जरूरतमंदों को सहायता मिल चुकी है।