चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने की बलबीर सिंह ढोल से मुलाकात
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : शुक्रवार को चंडीगढ़ में नवगठित अध्यापक संगठन टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू के सलाहकार डॉ बलबीर सिंह ढोल से मुलाकात कर सीटीए के कार्य प्रणाली से भी उनको अवगत करवाया। संगठन के प्रतिनिधि अरविंद राणा, गगनदीप सिंह शेखावत, अजय शर्मा ,सतनाम सिंह, दिनेश दहिया, संगीता रानी ,प्रवीण कौर, सचिन शर्मा ने कहा कि हमने अध्यापकों की मांगों और उनके सम्मान को ध्यान में रखते हुए इस संगठन का गठन किया है जिसमें प्रमुख तौर पर अध्यापक की मांगो के साथ सम्मान के साथ नौकरी करना है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में हम लगातार अध्यापकों की मुश्किलों और हकों के लिए जहां भी सतनाम सिंह संधू की जरूरत महसूस करेंगे हम उनके घर अध्यापकों की मांगों को लेकर आते रहेंगे।
प्रतिनिधियों ने कहा हमने अनौपचारिक तौर पर डॉ. बलबीर सिंह ढोल को आग्रह किया है कि चंडीगढ़ में एक शिक्षक सदन होना चाहिए जिसमें अध्यापक शिक्षक दिवस को बखूबी मना सके। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक जगत में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी सर्वोत्तम हैं इसलिए उनकी चंडीगढ़ में किसी जगह प्रतिमा होनी चाहिए जिस जगह शिक्षक जाकर नतमस्तक हो सकें।
उन्होंने कहा कि यह शिक्षक के सम्मान के लिए बहुत आवश्यक है। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि हम पूर्ण तौर पर अध्यापकों के हको के लिए कार्य करेंगे। उन्होने दूसरें संगठनों से भी निवेदन करते हुऐ कहा कि प्रतिस्पर्धा को छोड़कर अध्यापक हित में कार्य करने की कोशिश करें।
Chandigarh News : ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने प्रशासक सलाहकार के घर की तरफ निकाला कैंडल मार्च