घास काटते वक्त खाई में गिरने से महिला की मौत
04:16 AM Mar 06, 2025 IST
Advertisement
नाहन, 5 मार्च (निस)
Advertisement
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के सैंज गांव की 45 वर्षीय एक महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान इंद्रा देवी पत्नी रणदीप सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह इंद्रा देवी घास काटने के लिए घर से निकली थीं। घासनी में काम करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरी खाई में जा गिरीं। जब महिला काफी देर तक भी घर नहीं लौटी तो परिजन चिंता में पड़ गए। बाद में परिजनों ने उन्हें अचेत अवस्था में पाया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संगड़ाह पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisement
Advertisement