ग्लूकोमा को लेकर चिकित्सकों ने निकाली जागरूकता रैली
रोहतक, 11 मार्च (निस)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान की ओर से मंगलवार को ग्लूकोमा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।
ग्लूकोमा यूनिट की अध्यक्ष डॉ. मनीषा राठी ने बताया कि पीजीआईएमएस में आंख के ओपीडी में आने वाले मरीजों को ग्लूकोमा के बारे में शिक्षित किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवाएं और पम्पलेट वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि ग्लूकोमा या काला मोतियाबिंद को दृष्टि चोर भी कहा जाता है, क्योंकि अधिकांश समय तक इसके कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते और धीरे-धीरे दिखना बंद हो जाता है। काला मोतिया और सफेद मोतिया दोनों में ही दृष्टि धीरे-धीरे कम होती है, लेकिन दोनों में एक अंतर है, सफेद मोतिया के ऑपरेशन के बाद दृष्टि वापस आ जाती है, लेकिन काला मोतिया के कारण जो नजर जाती है, वह लौटती नहीं है। इसका बड़ा कारण है काला मोतिया में आंखों की भीतरी नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, यानी जो नसें आंखों को दिमाग से जोड़ती हैं, जिससे इंसान देख पाता है, वे पूरी तरह खराब हो जाती हैं। इस अवसर पर डॉ. आरएस चौहान, डॉ. मानिशा राठी, डॉ. सुमित सचदेवा, डॉ. रुचि डबास और डॉ. मोनिका प्रमुख रूप से मौजूद रहे।