फरीदाबाद, 12 अप्रैल (हप्र)शहर के पल्ला इलाके में शुक्रवार रात दुकानदार पर लूट की नीयत से पहुंचे दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। वारदात सेहतपुर नए पुल के पास स्थित एक मार्केट में रात करीब 10.15 बजे की है। मोनू अपनी दुकान पर था। तभी सप्लेंडर बाइक पर दो युवक पहुंचे, जिनमें से एक ने चेहरा ढक रखा था। उसने 5 किलो चीनी मांगी।जब मोनू चीनी तोलने लगा, तभी दूसरा युवक जबरदस्ती गल्ला खोलने की कोशिश करने लगा। मोनू ने विरोध किया तो बदमाश ने देसी कट्टा निकालकर उसे धमकाया और गल्ले की चाबी मांगी। मना करने पर बदमाश ने उसके पैर की ओर गोली चला दी, जो पास से निकलकर फ्रीजर में जा धंसी। इसके बाद बदमाशों ने जबरन चाबी छीनी और करीब 18 हजार कैश लूटकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मोनू ने पहले अपने परिजनों दी और फिर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली का खोल बरामद कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है।