For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मिलेगी 33 केवी के 6 पावर सब स्टेशन की सौगात : सुधा

05:37 AM Mar 14, 2025 IST
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मिलेगी 33 केवी के 6 पावर सब स्टेशन की सौगात   सुधा
कुरुक्षेत्र में जानकारी देते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 13 मार्च (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हलका के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लाखों लोगों को 33 केवी के 6 पावर सब स्टेशन की सौगात मिलेगी। इन 6 पावर सब स्टेशन पर सरकार की तरफ से 30 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि हलका में लोगों को बिजली की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने बातचीत में कहा कि थानेसर हलके में बिजली की व्यवस्था को निरंतर सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं और पिछले साल गर्मियों के सीजन में जहां-जहां भी बिजली सप्लाई बाधित होने या कम वोलटेज जैसी समस्याएं सामने आई थीं, वहां, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर 33 केवी के नये पावर सब स्टेशन लगाने की योजना तैयार की गई थी। योजना को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा गया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों की समस्या का समाधान करते हुए इन प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी आला अधिकारियों को दिये थे। इन आदेशों के बाद यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता मदन मोहन जिंदल व कार्यकारी अभियंता हिमांशु पंवार ने सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि यूएचबीवीएन के अधिकारियों के प्रयासों से सेक्टर-28 में 33 केवी के पावर सब स्टेशन स्थापित करने के कार्य को शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को जून माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 5 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। इस सब स्टेशन के बनने से सेक्टर-8, सेक्टर-4, झिरबड़ी के साथ आसपास के गांव व डेरा को फायदा होगा। इस हलका के गांव जोगना खेडा में 33 केवी के पावर सबस्टेशन लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर भी करीब 5 करोड़ का खर्च आएगा। इस परियोजना से ज्योतिसर, नरकतारी और साथ लगते शहरी एरिया को फायदा मिलेगा। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि गांव बारवा में भी लगभग 5 करोड़ की लागत से 33 केवी का पावर सब स्टेशन लगाने की तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
खेडी मारकंडा, सेक्टर-10, कंवारखेड़ी में जमीन की तलाश
सुधा ने कहा कि यूएचबीवीएन की तरफ से गांव खेड़ी मारकंडा, सेक्टर-10 और गांव कंवार खेड़ी में भी 33 केवी के 3 नये पावर सब स्टेशन स्थापित किए जाने हैं। इन तीनों प्रोजेक्ट पर लगभग 15 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। इन प्रोजेक्ट के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जमीन उपलब्ध करवाने के लिए डीडीपीओ और शहरी क्षेत्र सेक्टर-10 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सरकार की तरफ से कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement