For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुहला चीका नगरपालिका की बजट बैठक रद्द

04:59 AM Mar 14, 2025 IST
गुहला चीका नगरपालिका की बजट बैठक रद्द
गुहला चीका में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के साथ बैठक करते हुए चीका के पार्षद। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 13 मार्च (निस)
पार्षदों की अनुपस्थिति के कारण बृहस्पतिवार को नगरपालिका की वार्षिक बजट बैठक रद्द कर दी गई। नाराज चल रहे 24 से अधिक पार्षदों ने पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के निवास पर अलग से बैठक कर नगरपालिका चेयरपर्सन द्वारा की जा रही पार्षदों की अनदेखी से पर रोष जताया और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवाया।
बैठक के दौरान पार्षदों ने विधायक से कहा कि चीका शहर में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। चेयरपर्सन किसी भी विकास कार्य को लेकर पार्षदों के साथ चर्चा नहीं करती। अपनी मर्जी से ही काम लिखती है और उनके ऊपर अपनी मर्जी से पैसा खर्च करती है। वार्ड-2 के पार्षद दलबीर सीड़ा व वार्ड-16 के पार्षद तरसेम गोयल ने बताया कि चेयरपर्सन रेखा रानी ने पिछले आठ महीनों में एक भी बैठक नहीं बुलाई। इस अवसर पर उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरपर्सन अपने आवास पर ही कार्रवाई डालकर बैठक की औपचारिकता पूरी कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में विकास के काम पार्षदों के कहने पर न होकर ठेकेदारों के कहने पर होते है जिसके चलते चीका नगरपालिका ठेकेदारों की नगरपालिका बनकर रह गई है। पार्षदों ने कहा कि चेयरपर्सन बैठक बुलाने से पहले पिछले साल में विकास कार्यों के नाम पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए का हिसाब दें तभी वे आगामी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में पार्षद काला पहलवान, हरीश बबू, दलबीर सीड़ा, विजय, पूनम, हरदीप, जितेंद्र, तरसेम गोयल, राजेश ठाकुर व वार्ड 8 से पार्षद रेखा भी मौजूद रही।
नैतिकता के आधार पर पद छोड़ें चेयरपर्सन
पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के साथ बैठक के दौरान पार्षद तरसेम गोयल व दलबीर सीड़ा ने कहा कि चीका नगरपालिका की चेयरपर्सन रेखा रानी ने जजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीता था लेकिन गत विधानसभा चुनाव में टिकट की चाहत में चेयरपर्सन रेखा रानी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। पार्षदों ने कहा कि ऐसे में रेखा रानी को नैतिकता के आधार चेयरपर्सन पद से इस्तीफा देना चाहिए।
जल्द लेंगे मुख्यमंत्री से मार्ग दर्शन: कुलवंत बाजीगर
पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि शहर का विकास करवाना नगरपालिका की जिम्मेवारी है। पार्षद जनप्रतिनिधि है और चेयरपर्सन द्वारा उनकी अनदेखी करना उचित नहीं है। इस मामले में जल्द ही सभी पार्षदों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवा मार्ग दर्शन लिया जाएगा। पार्षदों की मांग पर इस संबंध में कानूनी सलाह भी ली जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement