गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्टंट करते 4 युवक गिरफ्तार
गुरुग्राम, 8 जून (हप्र)
सोशल मीडिया पर द्वारका एक्सप्रेस-वे पर खतरनाक स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से स्टंट में इस्तेमाल की गई दो महंगी कारें – एक मर्सिडीज और एक स्कॉर्पियो – भी जब्त कर ली हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें बजघेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत द्वारका एक्सप्रेस-वे पर कुछ युवक अपनी कारों से बेहद लापरवाही भरे स्टंट करते दिख रहे थे। ये स्टंट न केवल उनकी अपनी जान के लिए खतरनाक थे, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा कर रहे थे।
गुरुग्राम पुलिस ने इस वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया और 8 जून को बजघेड़ा थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला
दर्ज किया। मामला दर्ज होने के तुरंत बाद, बजघेड़ा थाना पुलिस ने 8 जून को ही गुरुग्राम के सेक्टर-81 से चारों आरोपियों को धर दबोचा।
दो आरोपी बी. फार्मेसी के छात्र
गिरफ्तार युवकों की पहचान पुष्पेंद्र (23) निवासी लक्ष्मी गार्डन, सेक्टर-11, गुरुग्राम के तौर पर हुई। वह बी. फार्मेसी के अंतिम वर्ष का छात्र है। दूसरा आरोपी रोहित (22) निवासी रायसीना, भौंडसी, गुरुग्राम भी बी. फार्मेसी के अंतिम वर्ष का छात्र है। तीसरा आरोपी तरुण (25) हरसरू, निवासी गुरुग्राम, बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। चौथे आरोपी चेतन (19) सेक्टर-84, निवासी गुरुग्राम ने 12वीं कक्षा पास की है।