गुरुग्राम में जीएमडीए ने 12 एकड़ जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण
गुरुग्राम (हप्र) : जीएमडीए की प्रवर्तन शाखा ने हरित पट्टियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए एसपीआर पर लगातार 3 दिवसीय अभियान चलाया। प्राधिकरण इस महीने की शुरुआत में 4 अभियान चलाए थे। जीएमडीए द्वारा एसपीआर पर कुल 7 अभियान चलाए गए। इस 3 दिवसीय अभियान में सेक्टर-49, 50, 57, 56, 58, 62 और 65 में दोनों तरफ वाटिका चौक से घाटा तक 8.5 किमी की कुल लंबाई को कवर किया गया। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की लगभग 12 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। लगभग 40 झुग्गियां, 55 नर्सरी, 12 दुकानें, 9 स्क्रैप दुकानें, 1 वॉशिंग सेंटर, 8 ढाबे और 6 दुकानें जो अवैध रूप से चल रही थीं, उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा अवैध रूप से पार्क की 8 क्रेनों को भी हटा दिया गया। जीएमडीए ने एमसीजी के साथ सेक्टर-62 में टाइम रेजीडेंसी के सामने एक विध्वंस अभियान भी चलाया, जिसमें 1.5 एकड़ में फैली 80 झुग्गियां, 12 स्क्रैप दुकानें और 9 दुकानें हटा दी गईं। ये अभियान नोडल अधिकारी डीटीपी आरएसबाठ के नेतृत्व में जीएमडीए की प्रवर्तन टीम द्वारा चलाया गया। एटीपी जीएमडीए मांगे राम और सतिन्दर, जीएमडीए की प्रवर्तन टीम के साथ मौजूद रहे। अभियान में 50 पुलिसकर्मी शामिल भी शामिल हुए।