For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात : बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में लगी आग, 21 की मौत

05:28 AM Apr 02, 2025 IST
गुजरात   बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में लगी आग  21 की मौत
Advertisement

पालनपुर (गुजरात), 1 अप्रैल (एजेंसी)
गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 21 लोगों की जान चली गई। घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई। कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, ‘सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्टरी का पूरा ‘स्लैब’ ढह गया।’ उन्होंने बताया कि फैक्टरी से 21 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा चार लोग घायल हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए।

Advertisement

राजस्थान : रसायन कारखाने में गैस रिसाव, 3 की गई जान

जयपुर : राजस्थान के ब्यावर में रसायन कारखाने में खड़े एक टैंकर से हानिकारक गैस का रिसाव होने पर इसकी चपेट में आकर फैक्टरी के मालिक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। गैस के प्रभाव से तबीयत खराब होने पर 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि सोमवार देर रात रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में गैस रिसाव हुआ, जो अवैध रूप से चल रहा था। उन्होंने कहा कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि कारखाने के मालिक सुनील सिंघल (47) की सोमवार रात में मौत हो गई, जबकि दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की मंगलवार को मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है जिनका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

दिल्ली के झंडेवालान में भीषण आग
फोटो-एएनआई

दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में एक इमारत में मंगलवार दोपहर लगी भीषण आग में कई कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल की 15 गाड़ियों से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement