गीतांजलि स्मार्ट स्कूल में पर्यावरण दिवस मनाया
04:29 AM Jun 06, 2025 IST
Advertisement
बीबीएन, 5 जून (निस)
Advertisement
गीतांजलि स्मार्ट स्कूल नालागढ़ में पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें नर्सरी से लेकर दसवीं तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा के अक्षिता, अबीर प्रथम, एलकेजी कक्षा में हिमांशक, यूकेजी में निशिता, पहली कक्षा में ग्रीन लंच स्पर्धा में विधि, दूसरी कक्षा में नमन, लोकेश प्रथम स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में आरुषि ने बाज़ी मारी। तीसरी कक्षा में ग्रीन लंच में आदिवा,आहत प्रथम, चौथी कक्षा में सुरभि, पांचवीं में आरव, छठी कक्षा में कृतिका, सातवीं में सोनाक्षी, आठवीं में हिमांशु, नौवीं कक्षा में इशिका, दसवीं में अल्फैज प्रथम स्थान पर रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य गीतांजलि सचदेवा ने इस मौके पर पेड़ों का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।
Advertisement
Advertisement