For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गिनीज रिकॉर्ड : एलआईसी ने 24 घंटे में बेचीं सर्वाधिक बीमा पॉलिसियां

05:00 AM May 25, 2025 IST
गिनीज रिकॉर्ड   एलआईसी ने 24 घंटे में बेचीं सर्वाधिक बीमा पॉलिसियां
Advertisement
नयी दिल्ली, 24 मई (एजेंसी)
Advertisement

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शनिवार को कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसियां ​​बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने यह सत्यापित किया है कि 20 जनवरी को एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने पूरे देश में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां ​​सफलतापूर्वक जारी कीं। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि निगम के समर्पित एजेंसी नेटवर्क के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देती है। रिकॉर्ड बनाने का यह प्रयास एलआईसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की पहल का नतीजा था। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement