जगाधरी, 8 जून (हप्र)जगाधरी इलाके के दादूपुर हैड के नजदीक बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर अचानक आगे से गाय के आने से स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया। स्कॉर्पियो पुल की रेलिंग लटक गई। कार चालक ने किसी तरह खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकल कर जान बचाई। कुछ ही समय में कार नहर में गिर गई।जानकारी के अनुसार गांव बेगमपुर निवासी आसिफ देर रात गए जगाधरी से गांव की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह पश्चिमी यमुना के पुल पर पहुंचा तो अचानक आगे से गाय आ गई। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया। दमकल व पुलिस ने हाइड्रा क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।वहीं क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर, साहब सिंह, गौरव वर्मा, रजनीश कुमार आदि का कहना है कि पुल की रेलिंग लंबे समय से खस्ताहाल है। संबंधित विभाग इस बारे में कुछ नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बारे में जिला उपयुक्त व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिलकर रेलिंग की मरम्मत की गुहार लगाएंगे।