दीर अल-बला, 7 अप्रैल (एजेंसी)गाजा पट्टी पर इस्राइल ने दो प्रमुख अस्पतालों के बाहर स्थित तंबुओं पर रात में हमला किया। जिससे एक स्थानीय पत्रकार सहित दो लोगों की मौत हो गई। छह पत्रकारों समेत नौ अन्य घायल हो गए। अस्पताल के अनुसार, क्षेत्र में हुए अलग-अलग हमलों में 15 अन्य लोग भी मारे गए। अस्पताल के अनुसार, खान यूनिस में नासेर अस्पताल के बाहर मीडिया तंबू पर रात करीब दो बजे हमला हुआ, जिससे तंबू में आग लग गई और ‘फलस्तीन टुडे' समाचार वेबसाइट के ‘रिपोर्टर' यूसुफ अल-फकावी तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इस हमले में छह पत्रकार घायल हो गए। इस्राइली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक उग्रवादी पर हमला किया था। नासेर अस्पताल के अनुसार, रात में अलग-अलग हमलों में छह महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल 13 लोगों के शव भी मिले हैं। अल-अक्सा अस्पताल ने बताया कि दीर अल-बला में एक घर पर हुए हमले में दो लोग मारे गए और तीन घायल हो गए। इस्राइल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त कर दिया था तथा हवाई और जमीनी हमले पुनः शुरू कर दिए थे।