बरवाला, 14 अप्रैल (निस)बरवाला के गांव बतौड़ में आज गेहूं के कई एकड़ आग की चपेट में आ गए। किसान संदीप राणा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से खेतों में आग लगी है। बिजली की तार टूटी पड़ी थी। किसानों के बार-बार कहने पर भी टूटी हुई तार को ठीक नहीं किया गया। टूटी हुई तार को खेत से हटाने में एक युवक घायल हो गया है। राणा ने कहा कि फायर ब्रिगेड सही समय पर नहीं पहुंचती तो सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जल जाती। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाही की जाए। जितेन्द्र कुमार, एसडीओ बिजली विभाग पे कहा कि उनके पास आग लगने की कोई सूचना नही आई है।फोटो-खंड बरवाला के गांव बतौड़ में खेतों में लगी आग बुझाती फायर ब्रिगेड। -निस