For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेल संगठनों के फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

04:05 AM Jun 10, 2025 IST
खेल संगठनों के फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा में चल रहे फर्जी खेल संगठनों पर लगाम लगाने की तैयारी हो गई है। हरियाणा ओलंपिक संघ ने प्रदेश के सभी जिला खेल अधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है। यही नहीं ओलंपिक संघ ने राज्य के खिलाड़ियों से भी अपील की है कि वह गैर मान्यता प्राप्त संघों के बैनर तले न खेलें। इससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा।

Advertisement

हालही में एक गैर मान्यता प्राप्त संघ के बैनर तले हरियाणा के 17 खिलाड़ी श्रीलंका में न केवल खेले बल्कि जीतकर भी आए। जीतने के बाद उन्हें पता चला कि उनका संघ ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त नहीं था। जिसके चलते सरकार द्वारा दी जाने वाले किसी भी सुविधा के वह हकदार नहीं है।

इसके बाद प्रदेश में कई मामले ऐसे आ चुके हैं जिसमें गैर मान्यता प्राप्त खेल संगठन अपना खेल कर रहे हैं। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र मीून बेनीवाल ने सोमवार को इस संबंध में एक गाइडलाइन जारी करते हुए जिला खेल अधिकारियों को कहा कि राज्य में कई गैर मान्यता प्राप्त और असंबद्ध संगठनों द्वारा खेलों के आयोजन करवाए जा रहे हैं। जिनकी खिलाड़ियों को कोई जानकारी नहीं होती है कि यह संगठन हरियाणा ओलंपिक संघ अथवा भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकार क्षेत्र में काम कर रहे हैं या नहीं।

Advertisement

खिलाड़ियों को इस बारे में बताना बेहद जरूरी है। हरियाणा ओलंपिक संघ व भारतीय ओलंपिक संघ से संबंधित खेलों के आयोजनों में भाग लेने से उन्हें बेहतर फायदा हो सकता है।
संघ की तरफ से गैर मान्यता प्राप्त और असबंद्ध संगठनों द्वारा करवाए जा रहे खेल आयोजनों को किसी प्रकार का समर्थन नहीं है। इस प्रकार के आयोजन खिलाड़ियों को भ्रमित कर रहे हैं। मीनू बेनीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी आयोजन में हिस्सा लेने से पहले इनकी जानकारी जुटानी जरूरी है।

मीनू बेनीवाल ने कहा कि है कि जिलों से ऐसी खबरें आई हैं कि कुछ खेल अधिकारी भी इस तरह के अनाधिकृत आयोजनों में भाग लेते हैं। यह आयोजन किसी भी इरादे से किए गए हों लेकिन हरियाणा ओलंपिक संघ इनकी वैधता प्रदान नहीं करता है।

Advertisement
Advertisement