For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खास यात्री सुविधाओं से लैस ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

04:05 AM Feb 06, 2025 IST
खास यात्री सुविधाओं से लैस ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट
एक ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे पर खड़ा विमान
Advertisement

Advertisement

देश में 34 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों सहित कुल 487 हवाई अड्डे हैं। इनमें कई ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भी हैं। भारत का पहला ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट यानी आरजीआईए के नाम से बना था। इनकी एक खासियत ई-बोर्डिंग है यानी यहां यात्री बिना पेपर बोर्डिंग पास के ही सुरक्षा जांच, चेक-इन और बोर्डिंग कर सकते हैं। जिससे एंट्री जांच प्रक्रिया सरल व राहतभरी होती है और भीड़ कम करने में भी मददगार है।

देवेश प्रकाश
पिछले दिनों संसद में साल 2025-26 का आम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने घोषणा की कि पटना में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा तो बहुत से प्रतियोगी छात्रों व अन्य जिज्ञासुओं के मन में सवाल उठना स्वाभाविक है कि यह कैसा एयरपोर्ट होता है? तो जानिये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के बारे में :-
ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा वह होता है,जो पूरी तरह से नए स्थान, नई जमीन पर तयशुदा अंतर्राष्ट्रीय मानकों और आर्किटेक्चर के हिसाब से बनाया गया हो। यानी जो हवाई अड्डा बिलकुल शून्य से तयशुदा सुविधाओं,इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्किटेक्चर के अनुसार विकसित किया जाता है,जिसमें रन वे, टर्मिनल, और सभी बुनियादी ढांचे नए बनाए जाते हैं। इस तरह पटना में मौजूदा हवाई अड्डे से अलग जो नयी जगह पर एयरपोर्ट बनेगा,वह ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट होगा। भारत में इस समय 34 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों सहित कुल 487 हवाई अड्डे हैं। इनमें कई ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे भी हैं जिनमें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बंगलूरु, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, केरल, कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, केरल, नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (निर्माणाधीन), नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर (निर्माणाधीन व मोपा हवाई अड्डा, गोवा आदि शामिल हैं।
देश-दुनिया में नयी पहल
भारत का पहला ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद था, जो यातायात के लिए 2008 में शुरू हुआ था। लेकिन दुनिया में प्रथम ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की बात करें तो यह जापान में ओसाका का कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो 1994 में यातायात के लिए खोला गया। ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की अवधारणा पहली बार 20वीं सदी के उत्तरार्ध में आयी। इस समय दुनिया में 300 से ज्यादा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे हैं।
नवीनतम तकनीक और सुविधाएं
भारत के पहले ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे यानी राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का इन्फ्रास्ट्रक्चर नवीनतम तकनीकों और सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे पारंपरिक हवाई अड्डों से अलग करता है। हैदराबाद के शमशाबाद क्षेत्र में स्थित यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। यह 5,948 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें दिसंबर 2015 से ही ई-बोर्डिंग सुविधा मौजूद है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आरजीआईए) देश का पहला हवाई अड्डा था, जिसने घरेलू ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की थी। इसी ने अक्तूबर 2020 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ई-बोर्डिंग की सुविधा भी शुरू की। ई-बोर्डिंग एक डिजिटल प्रक्रिया है, जिसमें यात्री बिना पेपर बोर्डिंग पास के ही सुरक्षा जांच, चेक-इन और बोर्डिंग कर सकते हैं। यह प्रक्रिया यात्रियों को अधिक सुविधा और तेज़ी प्रदान करती है,साथ ही भीड़ कम करने में मददगार है।
एप से ई-बोर्डिंग की आसान प्रक्रिया
ई-बोर्डिंग की प्रक्रिया में हवाई जहाज के यात्री ऑनलाइन चेक-इन करते हैं,ये एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए पहले से चेक-इन कर सकते हैं और ई-बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकते हैं। ई-बोर्डिंग के तहत यात्री को एक क्यूआर कोड या बारकोड वाला डिजिटल बोर्डिंग पास मिलता है, जिसे मोबाइल पर दिखाया जा सकता है। साथ ही इसके तहत डिजिटल पहचान सत्यापन हवाई अड्डे पर प्रवेश के लिए आधार-आधारित डिजिटल सत्यापन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आईडी का उपयोग किया जाता है। ई-बोर्डिंग की प्रक्रिया में यदि यात्री के पास चेक-इन बैग है, तो वह स्वचालित बैगेज ड्रॉप काउंटर पर बैग जमा कर सकता है। यात्री अपने डिजिटल बोर्डिंग पास को स्कैन कर सुरक्षा जांच से गुजर सकता है। वहीं यात्री 2 घंटे के लिए मुफ्त वाई-फाई का आनंद ले सकते हैं। यहां विशिष्ट आवश्यकताओं वाले यात्रियों के लिए निःशुल्क बग्गी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
संचालन के मामले में नयी मिसाल
आरजीआईए ने हवाई अड्डे के संचालन में एक नया मानक स्थापित किया है, जो इसे पारंपरिक हवाई अड्डों से अलग बनाता है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में वर्तमान में 487 एयरपोर्ट या हवाई पट्टियां हैं। इनमें से 137 एयरपोर्ट का प्रबंधन एएआई करता है। देश के इस पहले ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के बाद ई-बोर्डिंग की सुविधा कई अन्य हवाई अड्डों पर भी शुरू की गई। साथ ही अब कई प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों ने डिजी यात्रा प्रणाली के तहत फेशियल रिकग्निशन के साथ ई-बोर्डिंग प्रक्रिया को और अधिक उन्नत कर दिया है। -इ.रि.सें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement