For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री ने पानीपत अनाज मंडी का किया दौरा

05:30 AM Apr 15, 2025 IST
खाद्य  नागरिक आपूर्ति मंत्री ने पानीपत अनाज मंडी का किया दौरा
गेहूं खरीद में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : नागर लाडवा (निस) : खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं खरीद के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों की गेहूं मंडी में आने के बाद तय समय पर सरकार द्वारा निर्धारित भाव पर खरीद हो जानी चाहिए। इतना ही नहीं 48 घंटे के भीतर उनके खातों में गेहूं का भुगतान भी करना सुनिश्चित करें। सरकार के पास अनाज मंडी से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नगर सोमवार को पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा के साथ अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। उन्होंने अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद एवं उठान संबंधित सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही आढ़तियों और किसानों से बातचीत करते हुए उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर नगर पालिका लाडवा की प्रधान साक्षी खुराना, अनाज मंडी के प्रधान विमलेश गर्ग, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान दीपक, संजीव मंगला, मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर अंकुर जांगड़ा, डीएफसी सुरेंद्र सैनी, मंडी सुपरवाइजर गुरजंट सिंह, विजय जैन, वैभव अग्रवाल सहित अन्य आढती, किसान व अधिकारी मौजूद रहे। कैप्शन 14 लाडवा 01 लाडवा अनाज मंडी में गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लेते खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नगर व पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा। -निस
Advertisement

पानीपत, 14 अप्रैल (हप्र)
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को पानीपत अनाज मंडी का दौरा किया। उनके साथ प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम, सोनीपत के विधायक निखिल मदान व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री नागर ने दोनों खरीद एजेंसियों हैफेड व एचडब्ल्यूसी से गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। खरीद एजेंसी की तरफ से हैफेड के डीएम कृपाल दास व मैनेजर रिशीपाल ने गेहूं व सरसों की खरीद व लिफ्टिंग आदि की जानकारी दी गई।

Advertisement

मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ महाबीर सिंह व मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी ने किसानों को अनाज मंडी में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। मंत्री राजेश नागर ने गेहूं व सरसों की खरीद कर रही एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पानीपत मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर व कई किसानों ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि अभी भी कुछ किसानों ने अपने गेहूं का रजिस्ट्रेशन 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल नहीं करवाया हुआ है। इसलिए उनकी मांग है कि सरकार द्वारा कुछ दिनों के लिये पोर्टल दोबारा से खोल दिया जाये ताकि जिन किसानों ने किसी वजह से अभी तक भी गेहूं का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो वे करवा सकें और उन किसानों की गेहूं एमएसपी पर बिक सके। इसके अलावा गेहूं में नमी की मात्रा में थोड़ी-बहुत की छूट दी जाये।

मंत्री नागर ने मार्केट कमेटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। इस अवसर पर डीएफएससी राजेश आर्य, डीएमईओ महावीर सिंह, मार्केट कमेटी सचिव आशा रानी, सहायक प्रबंधक सुरेंद्र मलिक सहित अनेक आढ़ती व किसान मौजूद रहे।

Advertisement

गेहूं खरीद में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : नागर

लाडवा (निस) : खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं खरीद के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों की गेहूं मंडी में आने के बाद तय समय पर सरकार द्वारा निर्धारित भाव पर खरीद हो जानी चाहिए। इतना ही नहीं 48 घंटे के भीतर उनके खातों में गेहूं का भुगतान भी करना सुनिश्चित करें। सरकार के पास अनाज मंडी से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नगर सोमवार को पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा के साथ अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे। उन्होंने अनाज मंडी लाडवा में गेहूं खरीद एवं उठान संबंधित सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही आढ़तियों और किसानों से बातचीत करते हुए उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर नगर पालिका लाडवा की प्रधान साक्षी खुराना, अनाज मंडी के प्रधान विमलेश गर्ग, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान दीपक, संजीव मंगला, मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर अंकुर जांगड़ा, डीएफसी सुरेंद्र सैनी, मंडी सुपरवाइजर गुरजंट सिंह, विजय जैन, वैभव अग्रवाल सहित अन्य आढती, किसान व अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement