खरखौदा नपा में भाजपा के हीरालाल बने अध्यक्ष
खरखौदा (सोनीपत), (हप्र) : खरखौदा नगर पालिका के अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के हीरालाल ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मैक्सिन को 4,425 वोटों से हराया। भाजपा प्रत्याशी हीरालाल ने 12,545 वोटों में से 7,935 वोट हासिल किए। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार मैक्सिन को 3,510 वोट मिले। खरखौदा में हुए वार्ड पार्षद चुनाव में वार्ड 1 से हरिओम, वार्ड 2 से लक्ष्मी देवी, 3 से नवीन, 4 से जसवीर सिंह, 5 से सीमा देवी, 6 से प्रमोद कुमार, 7 से अनूप सिंह, 8 से कृष्ण, 9 से संजय पवार, 10 से वीना, 11 से सोमवती, 13 से गोपाल, 14 से मनीषा रानी, 15 से अनिल कुमार, 16 से मुकेश कुमार ने जीत हासिल की। वहीं वार्डा 12 से पूनम को पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है। रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. निर्मल ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष हीरालाल और विजेता पार्षदों को प्रमाण पत्र सौंपे।