खनिज के अवैध परिवहन पर पकड़ी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली, 6.45 लाख जुर्माना
नारनौल, 12 मार्च (निस)
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि महेंद्रगढ़ में अवैध खनन और खनिज का अवैध तरीके से परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की सहायता से जिला प्रशासन की टीम लगातार इस पर कड़ी निगरानी कर रही है। दो दिनों में तीन ट्रैक्टर-ट्राली अवैध तरीके से खनिज का परिवहन करते हुए पकड़े गए। इस पर 6.45 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।
दो दिनों में कार्रवाई के बारे में बताते हुए जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राजस्थान से अवैध तरीके से बजरी ला रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस की सहायता से पकड़ा। चालक किसी प्रकार का बिल नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने इसे जब्त करके 2.15 लाख रुपयेकी रॉयल्टी तथा पेनल्टी वसूली की कार्रवाई शुरू की है।
इसी प्रकार राजस्थान बॉर्डर के साथ लगते गांव महरमपुर में दो ट्रैक्टर-ट्राली अवैध तरीके से बजरी का परिवहन करते हुए पकड़े गए। टीम ने इन पर 4.30 लाख रुपये पेनल्टी तथा रॉयल्टी वसूली की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।