क्रेडिट कार्ड प्वांइट रिडीम करने के नाम पर ठगी, 2 गिरफ्तार
बल्लभगढ़, 9 जून (निस)
क्रेडिट कार्ड प्वांइट रिडिम करने के नाम पर 1,10,416 रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने दो आरोपियों को काबू किया है।
साइबर थाना बल्लभगढ में आर्य नगर सेक्टर-2 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 4 दिसंबर, 2024 को एक कॉल आयी जिसने खुद को एक बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया। उसने शिकायतकर्ता को कहा कि वह उसके क्रेडिट कार्ड के प्वांइट रिडीम करवा देंगे, जिसके बाद उसके पास एक लिंक भेजा गया, जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी डिटेल भरी। इसके बाद तीन ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसके खाता से कुल 1,10,416 रुपये कट गये। शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना ने मामले में कार्रवाई करते हुए आऱोपी सतपाल सिंह निवासी तिलक नगर दिल्ली व साकिब वासी माबुद नगर, अलीगढ़ हाल बुद्ध बाजार, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी फोन खरीदने व बेचने का काम करते हैं और ठगों के सम्पर्क में थे। ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर किए फोन को ये सस्ते दामों में खरीदते थे और उनको आगे बेच देते थे। आरोपी सतपाल को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया तथा शाकिब को आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।