कोविड से निपटने की तैयारी, अस्पतालों में मास्क अनिवार्य
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 4 जून
कोरोना वायरस ने हिमाचल में भी दस्तक दे दी है। संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ने कोविड-19 की संभावित लहर को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली है। आईजीएमसी प्रशासन ने विशेष कोविड वार्ड को फिर से सक्रिय कर दिया है, जिसमें 150 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराए गए हैं। डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रवीण भाटिया ने बताया कि अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन, टेस्टिंग किट, आवश्यक दवाइयां और चिकित्सकों की 24 घंटे सेवा पूरी तरह तैयार हैं।
डॉ. भाटिया ने आम जनता से अपील की है कि खांसी, बुखार या सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों को हल्के में न लें और तुरंत अस्पताल में जांच कराएं। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।
इस बीच, प्रदेश सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सभी सरकारी अस्पताल परिसरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही, बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और अस्पताल अधीक्षकों को अलर्ट पर रहने और तैयारियों की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।