For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोलंबिया ने पाक के प्रति संवेदना जताने वाला बयान वापस लिया : थरूर

05:00 AM Jun 01, 2025 IST
कोलंबिया ने पाक के प्रति संवेदना जताने वाला बयान वापस लिया   थरूर
कोलंबिया के बोगोटा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेता कांग्रेस सांसद शशि थरूर पूर्व राजदूत मारियाना पचेको और दो बार के सांसद रहे जुआन कार्लोस लोसादा के साथ सेल्फी लेते हुए। -एएनआई
Advertisement
बोगोटा, 31 मई (एजेंसी)कोलंबिया ने पहलगाम हमले के जवाब में भारत के सैन्य हमलों के बाद हुए जान-माल के नुकसान को लेकर पाकिस्तान के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाला अपना बयान वापस ले लिया है। भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को लगातार समर्थन देने की बात कोलंबिया के सामने रखी, जिसके बाद कोलंबिया ने पहले दिया बयान वापस ले लिया। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने कोलंबिया की उपविदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेंशियो से मुलाकात के बाद बोगोटा द्वारा विवादास्पद बयान वापस लेने की पुष्टि की।
Advertisement

थरूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘आज की शुरुआत कोलंबिया की विदेश उपमंत्री रोजा योलांडा विलाविसेंशियो और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के मामलों से जुड़े उनके वरिष्ठ सहयोगियों के साथ शानदार बैठक से हुई।' उन्होंने कहा, ‘मैंने हाल की घटनाओं पर भारत के दृष्टिकोण से उन्हें अवगत कराया और कोलंबिया द्वारा आठ मई को पाकिस्तान के प्रति ‘हार्दिक संवेदना' व्यक्त करने संबंधी बयान पर निराशा व्यक्त की। मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि बयान वापस ले लिया गया है और उन्होंने हमारे रुख को उचित तरीके से समझा है तथा उसका पुरजोर समर्थन किया गया है।' थरूर ने भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान में हुई जान-माल की हानि को लेकर कोलंबिया द्वारा संवेदना जताए जाने पर बृहस्पतिवार को गहरी निराशा व्यक्त की थी। हालांकि, ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कोलंबिया के रुख और उसके द्वारा बयान वापस लेने को लेकर नयी दिल्ली की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement