सोनीपत, 5 जुलाई (हप्र)रिश्वत लेने के आरोपी डीसी के पीए की शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये कोर्ट में पेशी हुई। एसीबी के जांच अधिकारी ने कोर्ट से आरोपी के रिमांड को बढ़ाए जाने की मांग रखी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी से जुड़े अधिक लोगों के नाम सामने आए हैं, आराेपी के सामने उनसे पूछताछ करनी है। कोर्ट ने एसीबी को फटकार लगाते हुए कहा कि डीएसपी स्तर का अधिकारी क्यों पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने 7 जुलाई को डीएसपी को पेश होने को कहा। कोर्ट ने आरोपी की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया है।बता दें कि एसीबी ने आरोपी पीए शशांक शर्मा को एक सरकारी कर्मचारी से रजिस्ट्री क्लर्क लगवाने की एवज में साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था।तत्कालीन डीसी डाॅ. मनोज यादव के पीए शशांक शर्मा को शनिवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। रिश्वत मामले से जुडे तमाम लोगों की जांच में एसीबी जुटी है, क्योंकि जांच में अब तक सामने आए ट्रांजेक्शनों के सबूत और लोगों की सूची ने केस को और मजबूत किया जाना है। कोर्ट में जांच अधिकारी ने कहा कि जांच की शुरुआत में केवल 8 नाम सामने आए थे, जिनमें डीसी कार्यालय का सहायक हरीश कुमार, ड्राइवर प्रवीण कुमार और ऑपरेटर अनूप सिंह, अखिल और दीपांशु शामिल थे, लेकिन अब यह सूची बढ़कर 76 से अधिक लोगों तक पहुंच चुकी है। इनमें कई लोग डीसी कार्यालय से जुड़े हैं जिनमें कुछ अधिकारी, क्लर्क, ऑपरेटर, ड्राइवर और निजी संपर्क भी शामिल हैं।