कोमल सैनी ने जीता पानीपत का रण, बनीं मेयर
महावीर गोयल/वाप्र
पानीपत, 12 मार्च
पानीपत नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेयर पद सहित अधिकांश वार्डों पर जीत दर्ज की। भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार कोमल सैनी ने कांग्रेस की सविता संजय गर्ग को भारी मतों से हराकर मेयर पद पर कब्जा जमाया। कोमल सैनी को 1,62,075 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 38,905 मतों से संतोष करना पड़ा। नगर निगम के 26 वार्डों में से अधिकांश पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। वार्ड 1 से अनीता रानी, वार्ड 2 से काजल शर्मा, वार्ड 3 से अनिल बजाज, वार्ड 5 से जयदीप, वार्ड 6 से कोमल और वार्ड 7 से अशोक कटारिया विजयी रहे। हालांकि, निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी कई वार्डों में भाजपा को कड़ी टक्कर दी। वार्ड 4 से अंजली शर्मा और वार्ड 8 से सरोज सुरेश वर्मा ने जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया कि स्थानीय स्तर पर पार्टी लाइन से हटकर भी उम्मीदवार दावेदारी पेश कर सकते हैं।