कॉलेजियम प्रणाली में होगी पूर्ण पारदर्शिता : सीजेआई
मुंबई, 4 जुलाई (एजेंसी)
भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवई ने जजों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली में ‘पूर्ण पारदर्शिता’ लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस गलत धारणा को भी दूर करना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट सीजेआई-केंद्रित अदालत है।
मुंबई बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सीजेआई ने कॉलेजियम प्रणाली पर कहा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम पूर्ण पारदर्शिता की प्रक्रिया अपनाएंगे। योग्यता से कभी समझौता नहीं किया जाएगा। हमारे पास समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि होंगे।’उन्होंने कहा कि जब 2019 में सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए उनके नाम की सिफारिश की गयी थी, तो कॉलेजियम में एक न्यायाधीश इसके पक्ष में नहीं थे। उन न्यायाधीश का नाम बताने से इनकार करते हुए सीजेआई गवई ने कहा, ‘उन न्यायाधीश को लगता था कि अगर मुझे पदोन्नत किया गया तो मुंबई के कुछ वरिष्ठ वकीलों में बेचैनी पैदा हो सकती है। हालांकि, मुंबई बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ वकीलों ने दिल्ली में उन न्यायाधीश से मुलाकात की और बताया कि उनकी धारणा गलत है।’
चीफ जस्टिस ने इस बात पर जोर दिया कि एक न्यायाधीश का कर्तव्य हमेशा न्याय करना और संविधान को बनाए रखना है तथा उन्होंने हमेशा ऐसा करने का प्रयास किया है।