For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैरियर में ग्रोथ लाने के टिप्स

04:05 AM May 15, 2025 IST
कैरियर में ग्रोथ लाने के टिप्स
Advertisement

कई बार अपने जॉब में ठहराव महसूस करते हैं। हालात बदलना, रोमांच भरना और तरक्की करना चाहते हैं लेकिन एक चक्र में फंसा महसूस करते हैं। अपने कैरियर का मूल्यांकन, स्किल अपग्रेडिंग, नेटवर्किंग, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास आदि उपाय लाकर आप तय लक्ष्य पा सकते हैं।

Advertisement

कीर्तिशेखर
आपके पास एक जॉब है जिसमें अच्छा वेतन मिल रहा है और आप काम भी अच्छी तरह से कर रहे हैं। लेकिन फिर भी आपको लगता है कि कहीं कुछ कमी है। मौजूदा जॉब आपको चुनौतीपूर्ण प्रतीत नहीं हो रहा या कैरियर में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं क्योंकि सभी के कैरियर में ऐसा समय अवश्य आता है जब महसूस होता है कि गाड़ी पटरी से उतर रही है या जॉब की स्थिति एक चक्र में फंस गई है। मानव संसाधन विशेषज्ञ बताते हैं कि एक दलदल रूपी कैरियर में फंसे होने की भी अपनी समस्याएं हैं। कुछ ने तो यहां तक कहा कि यह सक्रिय कैरियर जीवन का अंत है और इसके दोनों आंतरिक व बाहरी कारण होते हैं। लेकिन इस बात पर दूसरा नजरिया भी मौजूद है। कैरियर के दलदल से बाहर निकलने के अनेक तरीके मौजूद हैं। जानिये ऐसी ही स्थिति से रूबरू पेशेवरों के लिए कुछ काम के सुझाव :-
कैरियर का मूल्यांकन
सबसे पहले अपने कैरियर का ईमानदारी से मूल्यांकन करें कि क्या आपका वर्तमान कैरियर आपकी क्षमता, व्यक्तिगत योग्यता के अनुरूप है? कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लोग आपके साथ कॉलेज में थे या कंपनी में जिन्होंने आपके बाद ज्वाइन किया वह आपसे आगे निकल गए हैं? अगर ऐसा है तो ऐसा क्यों है? आप पीछे क्यों रह गए? आप प्रगति क्यों नहीं कर रहे? इन प्रश्नों के उत्तर सही मूल्यांकन में सहायक होंगे व आप अपनी आगे की योजना बना सकेंगे।
व्यावहारिक लक्ष्य करें तय
आप अपने कैरियर में जहां पहुंचना चाहते हैं, उसके लिए अल्प से मध्य लक्ष्य निर्धारित करें जो व्यावहारिक हों यानी जिनका हासिल किया जाना संभव हो। विशेषज्ञों का कहना है कि लक्ष्य ऐसे होने चाहिए जिनको पाया जा सके। उन्हें निर्धारित करते समय अपने उद्योग व संगठन के हालात को ध्यान में रखें। मसलन, अगर आपकी कंपनी ढलान की तरफ है तो आप नाटकीय विकास की आशा नहीं कर सकते।
कौशल को अपग्रेड करना
वही व्यक्ति तरक्की करता रहता है जो निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास करता है। इसलिए आप न केवल अपनी स्किल्स व योग्यताओं को निरंतर अपडेट करते रहें बल्कि प्रासंगिक प्रोफेशनल ट्रेनिंग हासिल करते रहें। अपने जो कौशल अपडेट करें, उसमें प्रोफेशनल लुक उद्योग की जरूरतों व अपनी कंपनी की आवश्यकताओं के अनुरूप होना चाहिए। इस तरह आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक कदम आगे रहते हैं।
सजग रहना
आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि यह मालूम रहे कि आजकल दुनिया में क्या हो रहा है। आपके संगठन व उद्योग में क्या हो रहा है, क्या नए बदलाव आ रहे हैं, उनकी जानकारी आप रखें। उन प्रोजेक्टों में सहयोग देने की पेशकश करें जिनका कंपनी पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
नेटवर्क बनाना
आजकल व्यापारों को जिस तरह नए-नए तरीकों से चलाया जा रहा है, उनमें नेटवर्क का मजबूत होना जरूरी है। विभिन्न सामाजिक प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइटें आपको नेटवर्क बनाने का अवसर प्रदान करती हैं। इनकी मदद से आप नए अवसर पा सकते हैं।
चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं
आरामदायक जिंदगी से बाहर निकलें ताकि चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं स्वीकार कर सकें। इस तरह आप अतिरिक्त जॉब जिम्मेदारियां कबूल करते हैं या अंतर्विभागीय समिति में मनोनीत होते हैं। यह तरीका है प्रगति का वैकल्पिक मार्ग अपनाना ताकि दीर्घकाल में ऊपरी पायदान पर पहुंचने में मदद मिले।
मदद लें
अगर आपको लगता है कि आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि समस्या के समाधान के लिए क्या किया जाये तो प्रोफेशनल मदद हासिल करें। आजकल पेशेवर मदद व परामर्श प्रदान करने के लिए अनेक संगठन मौजूद हैं, जो आपका मार्गदर्शन करेंगे व अच्छा प्रोफेशनल कोच बन जायेंगे।
विजेताओं से लें सीख
प्रेरणा के स्रोत हर जगह मौजूद होते हैं। आपकी कंपनी में भी सफल लोग मौजूद होंगे जिनका अनुसरण किया जा सकता है।
विजेताओं को अपना आदर्श बनाएं, उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें और उनसे सीखें।
जॉब के लिए अप्लाई करें
मार्केट को नियमित चेक करते रहें। यह देखें कि आपके लिए किस किस्म के जॉब उपलब्ध हैं। उन्हें हासिल करने के लिए अप्लाई भी करें। यह एक अच्छा तरीका है अपने बाजार मूल्य का मूल्यांकन करने का। इस तरह आपको अपनी क्षमता व विकास के क्षेत्रों के बारे में भी मालूम हो जाता है।
खुद पर विश्वास
महत्वपूर्ण है कि आप हमेशा अपनी योग्यता व क्षमता पर विश्वास करते रहें। इसकी बदौलत आपको कैरियर की दलदल से बाहर निकलने में मदद मिलती है। अगर व्यक्ति में अपने ऊपर ही विश्वास नहीं होगा तो वह कुछ हासिल नहीं कर सकेगा। -इ.रि.सें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement