कैंसर के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, समय पर पहचान से बचाव संभव
चंडीगढ़, 2 फरवरी (ट्रिन्यू)
कैंसर से बचाव और बेहतर इलाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लिवासा हॉस्पिटल्स ने विश्व कैंसर दिवस 2025 पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। विशेषज्ञों ने कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उन्नत उपचार को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। विशेषज्ञों ने बताया कि पंजाब में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में लिवासा हॉस्पिटल्स के प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जतिन सरीन, डॉ. मीनाक्षी मित्तल, डॉ. विजय बंसल और अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि यदि शुरुआती लक्षणों को गंभीरता से लिया जाए, तो कैंसर से बचाव और इलाज दोनों आसान हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अचानक वजन घटना, थकान, असामान्य रक्तस्राव, गांठ या सूजन जैसे लक्षणों को नज़रअंदाज न करें।
2021 से 2024 के बीच पंजाब में कैंसर के मामलों में 7% वृद्धि दर्ज की गई है, और 2025 तक यह आंकड़ा 43,196 तक पहुंचने का अनुमान है। तंबाकू और शराब का सेवन, अस्वास्थ्यकर खानपान और कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग को प्रमुख कारण माना जा रहा है।