For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केजरीवाल, मान ने किया उद्योग और निवेशकों काे आमंत्रित

05:00 AM Jun 11, 2025 IST
केजरीवाल  मान ने किया उद्योग और निवेशकों काे आमंत्रित
आप नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को मोहाली में फास्ट ट्रैक पोर्टल लांच के मौके पर। -विक्की
Advertisement

नितिन जैन/ट्रिन्यू
मोहाली, 10 जून
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंगलवार को पंजाब में उद्योग और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पंजाब उद्योग क्रांति की शुरुआत की। देश की अपनी तरह की पहली और औद्योगिक क्रांति के रूप में प्रचारित इस पहल का उद्देश्य उद्योगों को स्थापित करने के लिए आवश्यक वैधानिक प्रक्रियाओं को सरल, कम और तेज़ करना है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि इस पहल से सिस्टम से लालफीताशाही और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब में व्यापार की आसानी अब केवल वादा नहीं बल्कि गारंटी होगी। उन्होंने दावा किया कि यह देश का पहला ऐसा पोर्टल होगा जो नए उद्यमों, विस्तार या विविधीकरण के लिए अधिकतम 45 दिनों के भीतर सभी वैधानिक अनुमतियों और अनुपालनों को सुनिश्चित करेगा।
केजरीवाल ने उद्योग जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि इस अवधि के भीतर अनुमति नहीं दी जाती है, तो पोर्टल स्वचालित रूप से 46वें दिन एक डीम्ड अप्रूवल सर्टिफिकेट जारी कर देगा, जिससे उद्योगों को परिचालन शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।
शेष पेज 10 पर

Advertisement

Advertisement
Advertisement