केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 10 करोड़
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 जनवरी (हप्र)
श्री धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, जो आयुर्वेदिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का एक प्रतिष्ठित संस्थान है, को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से आयुरस्वस्थ्य योजना के तहत लगभग 10 करोड़ रुपये की अनुदान स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह अनुदान चिरकालिक स्पाइन विकारों के आयुर्वेदिक प्रबंधन एवं देखभाल के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कॉलेज एवं अस्पताल के उन्नयन के लिए प्रदान किया गया है। परियोजना में डॉ. सुमित श्रीवास्तव प्राचार्य प्रमुख अन्वेषक की भूमिका निभाएंगे जबकि डॉ. ए. शंकर बाबू, निदेशक (अस्पताल) सह अन्वेषक होंगे। इसी प्रकार डॉ. प्रगति ए. कतारिया, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (कायचिकित्सा विभाग) सह अन्वेषक के रूप में कार्य करेंगी। डॉ. कनिका अग्रवाल, प्रोफेसर (पंचकर्म विभाग) भी सह अन्वेषक के रूप में इस परियोजना से जुड़ी रहेंगी।
श्री धन्वंतरी एजुकेशनल सोसायटी चंडीगढ़ के महासचिव डॉ. नरेश मित्तल ने कहा- यह अनुदान हमारे संस्थान की आयुर्वेदिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम इन निधियों का सदुपयोग कर अपने कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा देश में आयुर्वेद के विस्तार में योगदान देंगे। डॉ. मित्तल ने यह भी घोषणा की कि फरवरी 2025 में 250 बिस्तरों वाले आधुनिक सुविधाओं से युक्त आयुर्वेदिक अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। संस्थान के निदेशक सुदर्शन कुमार शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने भी अनुदान को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अनुदान हमें अपने संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और छात्रों को आयुर्वेद में विश्वस्तरीय शिक्षा व प्रशिक्षण प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। यह अनुदान संस्थान की अकादमिक संरचना, रिसर्च कार्यों और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण में सहायक सिद्ध होगा, जिससे आयुर्वेदिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जुड़ेगा।