केंद्र की नीतियों के खिलाफ कर्मियाें ने निकाली बाइक रैली
04:08 AM Jul 05, 2025 IST
Advertisement
हांसी, 4 जुलाई (निस)
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों के तहत शुक्रवार को हांसी की ट्रेड यूनियनों ने शहर में बाइक जुलूस निकाला। जुलूस में आईटीआई, सिंचाई, बीएंडआर, जनस्वास्थ्य, नगरपालिका, स्वास्थ्य, बिजली, इंटक, एटक, सीटू और अन्य विभागों से जुड़े कर्मचारी एवं मजदूरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य बाजारों से गुजरते हुए मोटरसाइकिल जत्थे ने सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्य उपाध्यक्ष कृष्ण नैन और जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा कि आजादी के बाद पूंजीपतियों ने सार्वजनिक क्षेत्र को खड़ा करने से इनकार कर दिया, तब सरकार ने जनता के टैक्स से इन संस्थानों को स्थापित किया, लेकिन आज ये लाभदायक संस्थान कौड़ियों के भाव निजी हाथों में बेचे जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement