For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कूलर से करंट लगा, पंजाब के ट्रक ड्राइवर की मौत

04:56 AM Jul 04, 2025 IST
कूलर से करंट लगा  पंजाब के ट्रक ड्राइवर की मौत
Advertisement
चरखी दादरी, 3 जुलाई (हप्र)शहर में करंट लगने से पंजाब निवासी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के अमृतसर जिला निवासी करीब 49 वर्षीय परमजीत के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल में पहुंचाया है।
Advertisement

जानकारी अनुसार अमृतसर जिला के अंजनाला तहसील का हरहर खुर्द निवासी परमजीत ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। बीती रात वह ट्रक लेकर दादरी पहुंचा था। जहां गाड़ी मालिक के कमरे पर महेंद्रगढ़ चौक स्थित ऑटो मार्केट में कूलर चलाकर सो रहा था। उसी दौरान उसका हाथ कूलर को टच कर गया। कूलर में करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह आसपास के लोगों को घटना को जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शव को लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे हेड कांस्टेबल दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद उनके बयानों के आधार पर पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement