For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुश्ती संघ को लेकर विधानसभा में विनेश फौगाट का छलका दर्द

05:00 AM Mar 13, 2025 IST
कुश्ती संघ को लेकर विधानसभा में विनेश फौगाट का छलका दर्द
Advertisement
चंडीगढ़, 12 मार्च (ट्रिन्यू)विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जुलाना विधायक एवं ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट का दर्द छलका। विनेश ने कुश्ती का जिक्र करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ हमने सड़क पर संघर्ष किया, आज भी कुश्ती संघ उसी के हाथों में है। विनेश ने खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि का जिक्र करते हुए कहा- जब मैं पेरिस ओलंपिक में थीं, तब मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सरकार द्वारा विनेश को सिल्वर मेडल की राशि दी जाएगी।
Advertisement

बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- खिलाड़ियों के मान-सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अगर ऐसी कोई नौबत आई तो वे इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगी। सदन में विनेश जब कुश्ती संघ का मुद्दा उठा रही थीं तो उस समय सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे। मेडल राशि नहीं मिलने के आरोपों पर सीएम ने हंसते हुए कहा- अब आप विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री ने सीधे तौर से तो नहीं, लेकिन संकेत किया कि विनेश फोगाट को पुरस्कार राशि दे दी जाएगी।

कानून-व्यवस्था चौपट : आफताब

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और हत्या, लूट व फिरौती मांगने की घटनाएं आम हो गई है। आफताब ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में सामाजिक सौहार्द भी ठीक नहीं है। गौरक्षा के नाम पर कुछ आसमाजिक तत्वों की ओर से जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जाता है। इस पर विपुल गोयल सहित कई भाजपा विधायकों ने ऐतराज जताया।

Advertisement

मैंने भी दी थी हुड्डा को पर्ची : रामकुमार गौतम

सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा - पहले की सभी सरकारों में सिफारिश से ही नौकरियां मिलती थी। लेकिन इस सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरी की शुरूआत करके एक सराहनीय काम किया है। गौतम ने कहा- मैं किसी सरकार की बुराई नहीं कर रहा हूं, लेकिन उस समय यही परंपरा थी, जिसके तहत मैंने भी हुड्डा साहब को नौकरी की पर्ची दी थी। गौतम के ऐसा कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गौतम ये तो बता दो कि इस सरकार में हरियाणा लोक सेवा आयोग में नौकरियों के नाम पर कितने करोड़ रुपये पकड़े गए थे। हुड्डा के कहने पर सत्तापक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने का काम तो हमारी सरकार ने ही किया है।

छात्रसंघ चुनाव बहाल कराए सरकार : पेटवाड़

नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कालेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उस पर सरकार कोई फैसला क्यों नहीं कर पाई। जस्सी ने कहा कि सरकार किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी देने का झूठा दावा करती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

शिक्षा व्यवस्था में हो सुधार : गीता भुक्कल

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि भाजपा चुनावी जीत के लिए माइक्रो मैनेजमेंट करती है, लेकिन वह शिक्षा की बेहतरी के लिए ऐसा क्यों नहीं करती। भुक्कल ने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। कहीं पर स्कूलों में शिक्षक नहीं है तो कहीं पर संसाधनों का अभाव है। मेडिकल एजुकेशन की बदहाली का मुद्दा उठाते कहा कि सरकार की ओर से इमारतें तो बना दी गई हैं, लेकिन अस्पतालों में डाक्टर और दवाइयां नदारद हैं।

दादूपुर-नलवी पर तथ्य छिपा रही सरकार : बतरा

रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा ने एक बार फिर से दादूपुर-नलवी नहर का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार सही तथ्य छिपा रही है। हाईकोर्ट के आदेशों पर सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए। बतरा के वक्तव्य पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि नहर के निर्माण से किसान खुश नहीं थे और उसकी डिजाइन भी ठीक नहीं है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि डिजाइन ठीक नहीं है तो उसे बदला भी जा सकता है लेकिन किसानों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

चर्चा में तीन मंत्री भी हुए शामिल

विधानसभा में लंबे समय बाद राज्यपाल अभिभाषण पर शुरू हुई नयी रवायत में बुधवार को सरकार के तीन मंत्रियों ने चर्चा में भाग लिया। कृष्ण कुमार बेदी ने सरकार की नीतियों का बखान करते हुए पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा था, लेकिन जनता ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बना दी। खेल मंत्री गौरत गौतम ने भी चर्चा में भाग लेते हुए सरकार की नीतियों और योजनाओं का बखान किया।

Advertisement
Advertisement