कुलपति प्रो. सोमनाथ ने लॉ फेस्ट की विवरणिका का किया विमोचन
कुरुक्षेत्र, 15 अप्रैल (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को विधि विभाग के तीन दिवसीय विधि उत्सव (लॉ फेस्ट) की विवरणिका का विमोचन किया। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विवरणिका का विमोचन करते हुए छात्रों को विधिक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। यह उत्सव छात्रों के लिए विधिक ज्ञान, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का समन्वय प्रस्तुत करता है।
विधि संकाय की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति जैन ने बताया कि तीन दिवसीय विधि उत्सव (लॉ फेस्ट)’ का आयोजन 16 से 18 अप्रैल, 2025 तक किया जा रहा। उन्होंने बताया कि विधि उत्सव के अंतर्गत कई विधिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख है इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता, जिसमें 15 टीमों ने पंजीकरण कराया है। प्रतिभागी छात्र न्यायिक प्रक्रिया की व्यावहारिक प्रस्तुति देंगे।
प्रो. प्रीति जैन ने बताया कि वृद्धाश्रम एवं अनाथालय का भ्रमण, विधि विभाग के छात्र सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इन स्थलों का दौरा करेंगे और वहां निवास कर रहे लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। नुक्कड़ नाटक पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें समाज को हरित भविष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रो. महाबीर रंगा, डॉ. प्रोमिला, डॉ. प्रियंका, डॉ. अंजू, डॉ. आरुषि मित्तल, डॉ. पूजा, डॉ. प्रीति भारद्वाज आदि मौजूद थे।