कुपोषण मुक्त भिवानी अभियान : स्वास्थ्य जांच शिविर में 72 बच्चों की जांच
भिवानी, 6 जुलाई (हप्र)
सेवा भारती भिवानी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हनुमान जोहड़ी मंदिर में रविवार को कुपोषण मुक्त भिवानी अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. नवीन अंचल की टीम ने 72 से अधिक बच्चों की आंख, दांत, खून और वजन संबंधी जांच की। कुपोषित या बीमार पाए गए बच्चों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं।
सेवा भारती के कार्यकर्ताओं जिला अध्यक्ष मनोहर लाल, सचिव नैन कुमार और अध्यापिकाओं सुषमा, पूजा व सुदेश शारदा ने घर-घर जाकर बच्चों को शिविर तक पहुंचाया। शिविर का शुभारंभ महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष गोयल ने किया।
मनोहर लाल ने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाकर उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिलाना है। डॉ. अंचल ने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनभागीदारी ही कुपोषण मुक्त भिवानी के लक्ष्य को संभव बना सकती है।