कुख्यात तस्कर उवेद खान को 3 महीने के लिए जेल भेजा
सोलन, 29 जून (निस)
जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए कुख्यात आदतन अपराधी उवेद खान को निवारक हिरासत (प्रिवेंटिव डिटेंशन) में लेकर तीन महीने के लिए जेल भेज दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार, पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने उवेद खान, निवासी गाँव सिरीनगर, कंडाघाट, को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई नशा तस्करी में बार-बार संलिप्त होने वाले अपराधियों को रोकने के लिए की गई है। पुलिस के अनुसार, उवेद खान के खिलाफ नशा तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें शिमला के बालूगंज, कुल्लू के आनी, पंजाब के लालडू, सोलन सदर और कंडाघाट थानों में मुकदमे शामिल हैं। जमानत पर रिहा होने के बावजूद उवेद खान नशा तस्करी में सक्रिय रहा, जिसके चलते पुलिस ने सख्त कदम उठाया। पांच कुख्यात अपराधियों को पहले ही निवारक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है, और अब उवेद खान छठा अपराधी है, जिसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।