किसान नेता नेकीराम शर्मा को किया याद
भिवानी, 8 जून (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने महान स्वतंत्रता सेनानी व किसान सभा के पहले राज्य अध्यक्ष व प्रमुख किसान नेता पं. नेकीराम शर्मा की 70वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला उपप्रधान व सीपीआई एम जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, व्यापार मंडल के राज्य उपप्रधान देवराज महता, भिवानी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रमोहन ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी व प्रमुख किसान पं. नेकीराम शर्मा ने पूरा जीवन देश की आजादी में लगा दिया और भिवानी का नाम देश के कौने-कौने में उजागर किया। उन्होंने 1920-21 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में संचालित असहयोग आंदोलन में 1930-31 में सविनय अवज्ञा आंदोलन में तथा 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर 2200 दिन जेल काटी थी। स्थानीय कीर्ति नगर स्थित पं. नेकीराम शर्मा पार्क में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक, सीबीएलयू कुलसचिव डा. भावना शर्मा, दिल्ली विवि के प्रो. अश्वि शर्मा, पूर्व विधायक डाॅ. शिवशंकर भारद्वाज, नगर पार्षद प्रदीप कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।