For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों को 10 साल में 10 हजार करोड़ का मुआवजा दिया : हरविंद्र कल्याण

05:46 AM Apr 15, 2025 IST
किसानों को 10 साल में 10 हजार करोड़ का मुआवजा दिया   हरविंद्र कल्याण
करनाल में सोमवार को नयी अनाज मंडी करनाल में खरीद व्यवस्था का जायजा लेते विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण। -हप्र
Advertisement

करनाल,14 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण सोमवार को नयी अनाज मंडी करनाल का दौरा कर खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। किसानों और मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाए और निर्धारित अवधि में किसानों को भुगतान किया जाए। स्पीकर ने इस मौके पर मंडी बोर्ड की सचिव से गेहूं की आवक और उठान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से खरीद व्यवस्था, बारदाना आदि के बारे में पूछा। इसके बाद गेहूं की ढेरियों का निरीक्षण किया और गेहूं में नमी की जांच की। उन्होंने किसानों से भी बातचीत की।

Advertisement

हाल ही में हुई बरसात के कारण किसानों को हुए नुकसान संबंधी पत्रकारों के एक सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर है। जन प्रतिनिधि होने के नाते वे खुद भी किसानों को पेश आने वाली हर समस्या का गंभीरता से संज्ञान लेते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।

उन्होंने मंडी में खरीद प्रबंधों पर संतोष जताया। कहा कि मंडी में उठान की बात हो या भुगतान की, सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सर्वप्रथम डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसडीएम अनुभव मेहता, मार्केट कमेटी की सचिव आशा, मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र त्यागी, संरक्षक गजे सिंह, महासचिव सुशील कुमार, डीएम हैफेड उधम सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक समीर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement